A doctor has released a virtual reality video showing how the corona virus ruins a person's lungs. The doctor clicked 360-degree, 3D photographs of the person undergoing treatment at a hospital in the US.According to a CNN report, a person over the age of 50 is suffering from the corona virus. Within a few days, his condition became critical. He is being treated at George Washington University.
एक डॉक्टर ने वर्चुअल रियलिटी वीडियो जारी करके दिखाया है कि कोरोना वायरस कैसे किसी व्यक्ति के फेफड़ों को बर्बाद कर देता है. डॉक्टर ने अमेरिका के एक हॉस्पिटल में इलाज करा रहे शख्स की 360 डिग्री, 3D तस्वीरें क्लिक कीं.सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल से अधिक उम्र का एक शख्स कोरोना वायरस से पीड़ित है. कुछ ही दिनों के भीतर उसकी हालत गंभीर हो गई. जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में उसका इलाज किया जा रहा है.
#Viruspic #Infectedlungs #Lungspic